भोपाल। High Profile Drugs Racket : राजधानी में हाई प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मुंबई से एमडी (मेथेड्रोन) जैसे खतरनाक ड्रग्स की खेप भोपाल लाते थे और शहर के युवा वर्ग को नशे की गर्त में धकेल रहे थे। इस रैकेट का संचालन बेहद संगठित तरीके से किया जा रहा था, जिसे भोपाल क्राइम ब्रांच ने अपनी सक्रियता से उजागर किया है।
High Profile Drugs Racket : पुलिस सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को रैकेट के कई ग्राहकों की जानकारी मिली है, जिनमें एक दर्जन से अधिक युवा—लड़के और लड़कियां शामिल हैं। इनमें से कुछ को पुलिस ने पहचान कर रिहैबिलिटेशन सेंटर में भर्ती कराया है, ताकि उन्हें नशे की लत से छुटकारा दिलाया जा सके।
अब तक की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी बेहद कम समय में भारी मात्रा में ड्रग्स सप्लाई कर लाखों की अवैध कमाई कर चुके हैं। ये पैसे वे अय्याशी और शौक पूरा करने में उड़ा रहे थे।
फिलहाल क्राइम ब्रांच रैकेट के सरगना तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है और नेटवर्क के बाकी हिस्सों को खंगाला जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही कई और गिरफ्तारियां संभव हैं। यह केस राजधानी में बढ़ते नशे के खतरे और संगठित अपराध की गंभीरता को उजागर करता है।