Entertainment:आमिर खान की नई फिल्म Sitare Zameen Par लगातार बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। रिलीज़ के नौवें दिन इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ने 107.68 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिससे यह आमिर के करियर की सातवीं फिल्म बन गई है जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की है।
Entertainment: दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 6.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, लेकिन शनिवार को इसमें 88.15% की छलांग देखने को मिली और फिल्म ने 12.55 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन दर्ज किया।
-
सुबह के शो में ऑक्यूपेंसी: 16%
-
दोपहर: 35%
-
शाम: 47%
-
रात: 49%
अब तक की कमाई (नेट कलेक्शन):
-
पहला दिन: ₹10.7 करोड़
-
दूसरा दिन: ₹19.9 करोड़
-
तीसरा दिन: ₹26.7 करोड़
-
चौथा दिन: ₹8.5 करोड़
-
पांचवां दिन: ₹8.6 करोड़
-
छठा दिन: ₹7.51 करोड़
-
सातवां दिन: ₹6.55 करोड़
-
आठवां दिन: ₹6.67 करोड़
-
नौवां दिन: ₹12.55 करोड़
-
कुल (नेट): ₹107.68 करोड़
-
ग्रॉस कलेक्शन (GST समेत): ₹127.06 करोड़
आमिर खान की ये सातवीं फिल्म है जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड गजनी, 3 इडियट्स, धूम 3, पीके, दंगल और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के नाम था। गौरतलब है, लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद यह आमिर की पहली बड़ी हिट फिल्म मानी जा रही है।
Sitare Zameen Par अब आमिर की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। रविवार को इसके गजनी (114 करोड़) को पीछे छोड़कर छठे पायदान पर पहुंचने की पूरी संभावना है।
आमिर खान की टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्में (नेट कलेक्शन):
-
दंगल – ₹387.39 करोड़
-
पीके – ₹339.5 करोड़
-
धूम 3 – ₹280.25 करोड़
-
3 इडियट्स – ₹202 करोड़
-
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान – ₹145.29 करोड़
-
गजनी – ₹114 करोड़
-
सितारे ज़मीन पर – ₹107.68 करोड़
-
तलाश – ₹93 करोड़
-
तारे ज़मीन पर – ₹62.50 करोड़
-
सीक्रेट सुपरस्टार – ₹62 करोड़
फिल्म की रफ्तार देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आने वाले सप्ताह में Sitare Zameen Par की कमाई में और इजाफा हो सकता है। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म आमिर खान की लॉन्ग रन सक्सेस की ओर बढ़ रही है।