NHM Employees Union : बिलासपुर। नियमितीकरण और अन्य मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल लगातार जारी है। काम पर लौटने से इनकार करने के कारण उन्हें बर्खास्तगी की नोटिस भेजे जाने के बाद आज एनएचएम कर्मचारी संघ के पदाधिकारी डिप्टी सीएम अरुण साव से मिलने बिलासपुर सर्किट हाउस पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे को पकड़कर थाने ले गई।
NHM Employees Union : इस घटना से नाराज होकर सैकड़ों कर्मचारी थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया। एनएचएम कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया, लेकिन उनके परिवार की जिम्मेदारियों को नजरअंदाज किया जा रहा है। नियमितीकरण और अन्य मांगों को लेकर मजबूरी में हड़ताल करना पड़ा।
NHM Employees Union : ये हैं एनएचएम कर्मचारियों की मांगें
नियमितीकरण
पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना
ग्रेड पे निर्धारण
लंबित 27% वेतन वृद्धि
CR सिस्टम में ट्रांसपेरेंसी
रेगुलर भर्ती में सीटों का आरक्षण
अनुकंपा नियुक्ति
मेडिकल और दूसरे लीव की सुविधा
ट्रांसफर पॉलिसी
मिनिमम 10 लाख तक कैश-लेस मेडिकल इंश्योरेंस








