CG NEWS : घरघोड़ा /बिलासपुर : गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में एक गरिमामयी आयोजन किया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा श्री अकालगढ़ से पधारे निहंग संत रणजीत सिंह एवं श्री आनंदपुर साहिब से आए ज्ञानी सिकंदर सिंह का भाजपा जिला सह-संयोजक अजीत सिंह भोगल द्वारा साल पहनाकर और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
CG NEWS : संत रणजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे गुरुओं का बलिदान व्यर्थ नहीं गया है। आज हम जो स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, वह हमारे गुरुओं के त्याग और बलिदान का परिणाम है।
CG NEWS : कार्यक्रम में *सेवा एक नई पहल* संस्था के संस्थापक और समाजसेवी संतराम जेठमलानी, शिक्षक शिवनारायण चक्रधर और आनंद शेलार जी को भी साल, श्रीफल और गुलाब देकर सम्मानित किया गया।
CG NEWS : इस अवसर पर पूर्व महामंत्री अमित चतुर्वेदी, पार्षद कार्तिक यादव और मनमोहन देवांगन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
गुरुजनों के सम्मान और उनके आदर्शों को याद करते हुए कार्यक्रम भावपूर्ण और प्रेरणादायी बना।