CG NEWS: रोशन सेन/ माकड़ी – आज दिनांक 25.07.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से) के आदेशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी माकड़ी रुपेश कुमार के निर्देश से थाना प्रभारी माकड़ी विकास बघेल के द्वारा नवीन कानून, सायबर अपराध, महिला अपराध, यातायात नियम, नशा मुक्ति के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए थाना माकड़ी क्षेत्र में लगातार जागरूकता अभियान चला रही है।
CG NEWS: इसी तारतम्य में आज स्वामी आत्मानंद हिंन्दी माध्यम विद्यालय माकड़ी मे चलित थाना लगाकर स्कूल में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं, शिक्षकों को भारत सरकार द्वारा लागू किये गये तीन नये अपराधिक कानून के संबंध में. सायबर अपराध, सायबर अपराध से खुद को बचाने का तरीको के बारे में तथा महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों व यातायात नियमों का पालन करने एवं नशामुक्ति के तहत नशीली दवाओं के खतरे के बार में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया। जिसमें माकड़ी सरपंच रुक्मणी पोयाम, प्रिंसिपल आई एम सिन्हा,शिक्षक शिक्षिका, बच्चे,पालक गण, आदि उपस्थित रहे।









