ASI Sandeep Suicide : रोहतक : रोहतक में साइबर सेल के ASI संदीप लाठर की आत्महत्या मामले में अब FIR दर्ज कर ली गई है। यह कार्रवाई परिजनों की शिकायत पर की गई है। इस मामले में IAS अमनीत पी. कुमार, उनके भाई और आप विधायक अमन रतन, पूर्व IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी और गनमैन सुशील को आरोपी बनाया गया है।
ASI Sandeep Suicide : परिजनों ने आरोप लगाया था कि संदीप पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थे। परिवार ने न्याय की मांग करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार न करने का निर्णय लिया था।
ASI Sandeep Suicide : सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की तैयारी चल रही है। इस बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के OSD वीरेंद्र सिंह बढ़खालसा मृतक के गांव लाढ़ौत पहुंचे और परिवार से मुलाकात की। यह मामला हरियाणा पुलिस और प्रशासनिक हलकों में गहरी हलचल का कारण बना हुआ है। पुलिस जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।








