Salasar Balaji Aarti Live : चूरू (राजस्थान)। आज गुरुवार सुबह सालासर धाम में श्री सालासर बालाजी की मंगल आरती बड़े ही भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ संपन्न हुई। आरती के समय मंदिर परिसर “जय बजरंग बली” के जयकारों से गूंज उठा। आरती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए, जिन्होंने बालाजी महाराज के दिव्य दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
READ MORE : Tikamgarh News : मंदिर में चोरी का पर्दाफाश: चार आरोपी गिरफ्तार, पीतल के घंटे, चांदी का मुकुट और नकदी बरामद
Salasar Balaji Aarti Live : सुबह से ही दर्शनार्थियों की लंबी कतारें मंदिर के मुख्य द्वार तक लगी रहीं। आरती के दौरान पुजारियों ने केसर, चंदन और फूलों से बालाजी का विशेष श्रृंगार किया। ढोल, नगाड़े और घंटियों की गूंज के बीच जब आरती आरंभ हुई तो पूरा वातावरण भक्ति और आनंद में डूब गया।
READ MORE : ASI Sandeep Suicide : ASI संदीप सुसाइड मामला, FIR दर्ज, IPS समेत चार को बनाया आरोपी
मंदिर ट्रस्ट के अनुसार आज विशेष प्रसाद के रूप में चूरमा का भोग लगाया गया। भक्तों ने आरती के बाद मंदिर परिसर में दर्शन के साथ परिक्रमा कर मनोकामनाएं मांगीं।








