रायपुर। आमानाका थाना क्षेत्र के नंदनवन रोड पर वृद्धा से लूट करने वाले आरोपी ज्वाला बैरागी (42) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 27 अप्रैल को वृद्धा गुरुद्वारे से लौटते समय एक्टिवा सवार युवक के झांसे में आ गई। आरोपी ने सुनसान जगह ले जाकर उसके सोने के कंगन, बालियां और नगद लूट लिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे भिलाई से पकड़ा। आरोपी के पास से लूट का माल और एक्टिवा जब्त कर लिया गया, जिसकी कीमत करीब ₹3.5 लाख है। मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है।

लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार, एक्टिवा सहित ₹3.5 लाख का माल जप्त

Popular Categories