RAIPUR CRIME : रायपुर। थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित लक्जरी वेलनेस सेलून एंड स्पा सेंटर की फरार महिला संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला के विरुद्ध देह व्यापार कराए जाने के आरोप में मामला दर्ज था।
RAIPUR CRIME : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देशन में 26 मई 2025 को रायपुर पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न स्पा सेंटरों में औचक जांच की गई थी। इस दौरान न्यू राजेन्द्र नगर स्थित उक्त स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की पुष्टि हुई थी।
RAIPUR CRIME : इस मामले में थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 103/2025, धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। महिला संचालक घटना के बाद से फरार थी। रायपुर पुलिस की टीम द्वारा सतत निगरानी एवं पतासाजी के आधार पर महिला की शहर में मौजूदगी की सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस मामले में और भी गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।