रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुशासन की मिसाल पेश करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को सक्ती जिले के करिगांव गांव में अचानक पहुंचकर पीपल के पेड़ की छांव में चौपाल लगाई। ये चौपाल प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरुआत का हिस्सा थी, लेकिन इसका अंदाज़ कुछ अलग और अनूठा था। बिना मंच, बिना भीड़-भाड़, सीधे गांव की जमीन पर बैठकर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
मुख्यमंत्री का यह सादगीपूर्ण दौरा न केवल ग्रामीणों के लिए सुखद आश्चर्य बना, बल्कि सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी। ट्विटर (एक्स) पर #CGkaSushanTihar हैशटैग के साथ यह अभियान देशभर में पहले स्थान पर ट्रेंड कर रहा है। अब तक इस हैशटैग के तहत 2700 से ज्यादा पोस्ट किए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री के गांव पहुंचते ही वहां की महिलाओं ने पारंपरिक तिलक से उनका स्वागत किया। ग्रामीणों से बातचीत में उन्होंने शासन की योजनाओं का हाल जाना और मौके पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। करिगांव के बाद सीएम साय कोरबा जिले के मदनपुर समाधान शिविर भी पहुंचे, जहां उन्होंने जनसमस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।