CG NEWS : कटघोरा। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सरकारी देशी शराब की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र स्थित एक सरकारी शराब दुकान में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक उपभोक्ता को खरीदी गई शराब की बोतल में कीड़ा मिला। यह दुकान छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के अधिकृत ब्रांड की है और मुख्य मार्ग पर संचालित होती है, जहां रोजाना सैकड़ों ग्राहक शराब खरीदते हैं।
CG NEWS : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार रात एक व्यक्ति शराब लेने पहुंचा था। उसने जैसे ही बोतल ली, उसमें काले रंग का कीड़ा दिखाई दिया। बोतल खोले बिना ही जब उसने यह बात अन्य ग्राहकों को बताई, तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। उपभोक्ता जब बोतल को वापस करने सेल्समैन के पास गया, तो सेल्समैन ने इसे लेने से साफ इनकार कर दिया। इससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने दुकान के सामने जमकर हंगामा किया।
CG NEWS : इस मामले को लेकर आबकारी अधिकारी आशा सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और संबंधित विभाग को पत्र भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
CG NEWS : गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब कोरबा जिले की शराब दुकानों में इस तरह की गड़बड़ी सामने आई हो। पहले भी मिलावट, खराब गुणवत्ता और असुरक्षित शराब की शिकायतें सामने आ चुकी हैं, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। अब देखना होगा कि इस ताजा मामले में आबकारी विभाग कितनी गंभीरता दिखाता है।