Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Top 10 News Today 30 June 2025 : निशाने पर आज : केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका, 10 मजदूरों की मौत, सरकारी नौकरी के नाम पर 43 लाख की ठगी, ट्रक में घुसी बाइक, तीन की मौके पर मौत, छत्तीसगढ़ में अमिताभ जैन ही रहेंगे चीफ सिकरेट्री, छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक में लिए गए कई अहम फैसले…समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी ख़बरें

1 . Telangana Chemical Factory Blast : केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका, 10 मजदूरों की दर्दनाक मौत……

संगारेड्डी, तेलंगाना। Telangana Chemical Factory Blast : आज सुबह संगारेड्डी जिले के पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में हुए जोरदार विस्फोट ने तबाही मचा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच रिएक्टर में हुए धमाके के बाद पूरी फैक्ट्री आग की लपटों में घिर गई। शुरुआती जानकारी में 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं।

2 . Takhatpur News : सरकारी नौकरी के नाम पर 43 लाख की ठगी…..

तखतपुर, बिलासपुर। Takhatpur News : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर की जा रही करोड़ों की ठगी के मामले तो अक्सर सामने आते हैं, लेकिन इस बार तखतपुर पुलिस ने ठगों के साथ-साथ ठगी का शिकार बने व्यक्ति के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। यह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में संभवतः पहला मामला है, जब ठग और पैसा देने वाला दोनों जेल पहुंचे हैं। 55 वर्षीय सूर्यकांत जायसवाल, निवासी नेचर सिटी (सकरी, बिलासपुर) ने अपने दो बेटों और एक बेटी को शासकीय पदों – खाद्य निरीक्षक, हॉस्टल अधीक्षक और पटवारी – पर नियुक्त करवाने के लिए निगारबंद निवासी विष्णु प्रसाद राजपूत से संपर्क किया था। विष्णु ने अपने बेटे अनीश राजपूत और जावेद खान (तोरवा निवासी) से परिचय कराया। trio ने दावा किया कि वे सरकारी विभागों में नौकरी लगवा सकते हैं।लालच में आकर सूर्यकांत ने फरवरी 2022 से जून 2023 के बीच किश्तों में कुल 43 लाख रुपये अनीश और जावेद को सौंपे। पैसे की गारंटी के तौर पर जावेद की पत्नी सीमा सोनी के खाते से जुड़ा चेक भी दिया गया। लेकिन समय बीतता गया और न तो नौकरी मिली, न पैसा लौटा। थक-हारकर सूर्यकांत ने तखतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

3 . Rewa Accident : ट्रक में घुसी बाइक, तीन की मौके पर मौत, बच्ची ICU में भर्ती

रीवा। Rewa Accident : जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कटरा से गढ़ की ओर आ रही एक तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस दर्दनाक दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक 8 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची का इलाज संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में चल रहा है।

4 . छत्तीसगढ़ में अमिताभ जैन ही रहेंगे चीफ सिकरेट्री

रायपुर। छत्तीसगढ़ की नौकरशाही से बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को भारत सरकार ने सेवा विस्तार दे दिया है। अब वे तीन महीने और इस पद पर बने रहेंगे। गौरतलब है कि राज्यपाल रामेन डेका द्वारा हाल ही में शाल और श्रीफल देकर उन्हें औपचारिक विदाई दी गई थी, और राज्य सरकार ने भी उनके विदाई समारोह के लिए कैबिनेट बैठक बुला ली थी। लेकिन ऐन मौके पर भारत सरकार के इस फैसले ने सबको चौंका दिया।

5 .छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

 रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 30 जून 2025 को मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। किसानों, शासकीय कर्मचारियों, उद्योगों और लॉजिस्टिक सेक्टर को ध्यान में रखते हुए सात प्रमुख निर्णय लिए गए, जिनका सार इस प्रकार है:पूरी खबर 

6 . Bhopal News : शिक्षकों की 70 हजार खाली पोस्ट भरे जाएंगे…..

भोपाल। Bhopal News : मध्य प्रदेश में 70 हजार शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। शिक्षा विभाग अब इन रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों (गेस्ट टीचर्स) की भर्ती करेगा। जानकारी के मुताबिक, जिन स्कूलों में नियमित शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं, वहां वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए प्राचार्यों को अपने विद्यालय में खाली पदों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर देना होगा, जिसके आधार पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी : पूरी खबर 

7 . 20 से अधिक बार-होटलों पर छापामारी, दर्जनों पर केस दर्ज

राजधानी में अवैध शराब बिक्री और देर रात तक बार-होटलों के संचालन को लेकर लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस और आबकारी विभाग ने शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात शहर के करीब दो दर्जन से ज्यादा बार, रेस्टोरेंट और होटलों में संयुक्त कार्रवाई की। इस सघन छापामार अभियान में कई प्रतिष्ठित होटल और बार शामिल हैं, जहां नियमों को दरकिनार कर खुलेआम शराब और बीयर बेची जा रही थी। कार्रवाई के दौरान कई जगह निर्धारित समय के बाद भी बार खुले पाए गए, वहीं कई स्थानों पर सील बोतलों की बिक्री भी सामने आई।

8 . 8 साल से अधूरे रायपुर स्काईवॉक को मिलेगी नई रफ्तार, ढांचे की जांच के बाद शुरू हुआ निर्माण कार्य

रायपुर। Raipur News : राजधानी के बहुचर्चित और लंबे समय से अधूरे पड़े स्काईवॉक (फुट ओवरब्रिज) प्रोजेक्ट को आखिरकार नई जान मिलने जा रही है। शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक और अंबेडकर अस्पताल चौक तक बनने वाले इस स्काईवॉक का निर्माण कार्य एक बार फिर शुरू हो गया है। रविवार को निर्माण एजेंसी के इंजीनियर और कर्मचारी सीढ़ियों की मदद से अधूरे ढांचे पर चढ़े और पूरे स्ट्रक्चर का मुआयना किया। इस प्रोजेक्ट को रायपुर की पीएसएए कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने हाथ में लिया है और प्रारंभिक अनुबंध के बाद निर्माण कार्य को गति दी जा रही है।

9 . Bihar Assembly Elections 2025 : कांग्रेस की चुनावी बिसात बिछी, MP-CG के दिग्गज 6 नेता 58 ऑब्जर्वरों की सूची जारी

Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार | बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पार्टी आलाकमान ने अपनी चुनावी रणनीति को धार देने के लिए 58 ऑब्जर्वरों (पर्यवेक्षकों) की एक बड़ी सूची जारी की है। इस सूची में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 6 प्रमुख नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो चुनावी तैयारी में कांग्रेस की रणनीतिक गंभीरता को दर्शाती है : पूरी खबर 

10 . Raipur News: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर EOW का शिकंजा: शराब घोटाले में 64 करोड़ की अवैध कमाई, 18 करोड़ के निवेश के साक्ष्य मिले

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने सोमवार को पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ चौथा पूरक चालान रायपुर स्थित विशेष अदालत में दाखिल किया है। यह चालान करीब 1100 पन्नों का है, जिसमें लखमा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। EOW की जांच में सामने आया है कि कवासी लखमा ने वर्ष 2019 से 2023 के बीच आबकारी मंत्री रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग कर घोटाले से अवैध कमाई की। ब्यूरो के मुताबिक, इस अवधि में लखमा को शराब घोटाले से लगभग 64 करोड़ रुपये की अवैध आय हुई, जिसमें से 18 करोड़ रुपये की राशि के निवेश और खर्च से जुड़े दस्तावेजी साक्ष्य EOW को प्राप्त हुए हैं। अब तक इस घोटाले में कुल चार चालान दाखिल किए जा चुके हैं — एक मूल और तीन पूरक। साथ ही 13 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। एजेंसी ने संकेत दिए हैं कि जांच आगे भी जारी रहेगी और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे व गिरफ्तारियां संभव हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories