MP CRIME :भोपाल। राजधानी की साइबर क्राइम टीम ने निवेश (इन्वेस्टमेंट) के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय आरोपियों को जोधपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम नरेंद्र, निंबाराम और चंदन माझी हैं। यह गिरोह ‘कोइनसाला मीडिया (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी के नाम पर फर्जी IPO स्कीम चलाकर लोगों को ठग रहा था।
MP CRIME :स्टूडेंट्स के नाम पर खाते खुलवाकर चल रही थी ठगी की साजिश
MP CRIME :पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी कॉलेज स्टूडेंट्स की पैसों की जरूरत का फायदा उठाकर उनके दस्तावेजों से बैंक खाते खुलवाते थे। फिर इन खातों का इस्तेमाल ठगी के पैसे ट्रांसफर करने में किया जाता था। बैंक खाते सक्रिय करने के लिए आरोपी सिम कार्ड की बजाय वाई-फाई डोंगल का इस्तेमाल करते थे, ताकि वे पुलिस की निगरानी से बच सकें।
MP CRIME :सायबर क्राइम टीम को मिली बड़ी सफलता
MP CRIME :छापेमारी के दौरान साइबर क्राइम टीम ने आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और बैंक चेकबुक जब्त की हैं। क्राइम ब्रांच अब इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।
MP CRIME :कैसे होती थी ठगी?
MP CRIME :एडिशनल डीसीपी क्राइम शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि यह गैंग टेलीग्राम ऐप के माध्यम से ‘कोइनसाला’ नामक फर्जी कंपनी से जुड़ा ग्रुप बनाता था। शुरुआत में पीड़ित से 2,000 से 8,000 रुपए तक निवेश करवाया जाता और बदले में जल्दी ही 20,000 रुपए तक का रिटर्न दिखाया जाता था। इससे पीड़ित का विश्वास जीतकर उसे बड़े निवेश के लिए प्रेरित किया जाता और फिर रकम हड़प ली जाती थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस साइबर फ्रॉड गिरोह के नेटवर्क को विस्तार से खंगाल रही है।