Maharashtra News : महाराष्ट्र : इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि महाराष्ट्र के सांगली जिले से एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 27 वर्षीय महिला राधिका ने कथित तौर पर अपने 53 वर्षीय पति अनिल लोखंडे की हत्या कर दी। यह घटना शादी के मात्र 15 दिन बाद की है।
Maharashtra News : कुपवाड़ एमआईडीसी पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक दीपक भंडवलकर के अनुसार, मंगलवार रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बुधवार देर रात करीब 12:30 बजे जब अनिल सो रहा था, तब राधिका ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद राधिका ने इस बात की जानकारी अपनी चचेरी बहन को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली।
Maharashtra News : पुलिस ने राधिका को कुपवाड़ तहसील स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
Maharashtra News : जांच अधिकारियों ने बताया कि अनिल लोखंडे की पहली पत्नी की मृत्यु कैंसर से हुई थी और उन्होंने हाल ही में राधिका से दूसरी शादी की थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अनिल शादी के बाद बार-बार शारीरिक संबंध बनाने की जिद कर रहा था, जिससे राधिका परेशान थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ा और उसने गुस्से में आकर पति की हत्या कर दी।
Maharashtra News : पुलिस ने राधिका के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामला संवेदनशील है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।