नई दिल्ली। India Inflation : अप्रैल 2025 में भारत की थोक महंगाई दर (WPI) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर घटकर 0.80% पर आ गई, जो मार्च में 1.26% थी। इस गिरावट का मुख्य कारण खाद्य वस्तुओं और ईंधन की कीमतों में आई नरमी है।
खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर अप्रैल में 2.50% रही, जबकि मार्च में यह 4.50% के आसपास थी। खासकर सब्जियों, दालों और अनाज की कीमतों में कमी देखने को मिली है। वहीं ईंधन और बिजली की श्रेणी में भी थोड़ी राहत दिखी, जिससे समग्र महंगाई पर नियंत्रण बना।
विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक कीमतों में स्थिरता और घरेलू आपूर्ति बेहतर होने से थोक महंगाई में यह गिरावट आई है। आने वाले महीनों में मॉनसून के रुख के अनुसार महंगाई की दिशा तय होगी। सरकार और रिज़र्व बैंक दोनों के लिए यह संकेत सकारात्मक माना जा रहा है।