चुरू | सालासर बालाजी मंगला आरती : आज, 24 जुलाई, 2025 को, राजस्थान के चुरू जिले में स्थित सुप्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर में दैनिक पूजा और अर्चना विधिवत और श्रद्धापूर्वक संपन्न हुई। हर दिन की तरह, आज भी सुबह से ही भक्तों का तांता मंदिर में लगा रहा और सभी ने अपनी बारी का इंतजार कर बालाजी महाराज के दर्शन किए।
सालासर बालाजी मंगला आरती : दैनिक आरतियां और धार्मिक अनुष्ठान
मंदिर में प्रतिदिन की तरह आज भी तीनों प्रमुख आरतियां – मंगला आरती, संध्या आरती और शयन आरती – अपने निर्धारित समय पर की गईं। सुबह की मंगला आरती के साथ ही दिन की शुरुआत हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इसके बाद दिनभर दर्शनों का सिलसिला चलता रहा। भक्तों ने अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए नारियल बांधे और सवामणी चढ़ाई।
ऑनलाइन दर्शन की सुविधा जारी
जो भक्त मंदिर तक नहीं पहुंच पाए, उन्होंने सालासर बालाजी मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के माध्यम से ऑनलाइन दर्शन का लाभ उठाया। इससे दूर बैठे श्रद्धालु भी इस पवित्र अवसर पर बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर सके।
सालासर बालाजी मंदिर में भगवान हनुमान की दाढ़ी और मूंछ वाली अनूठी प्रतिमा के दर्शन के लिए देश-विदेश से भक्त आते हैं। मंदिर प्रशासन द्वारा भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि सभी सुचारु रूप से दर्शन कर सकें।