Reva News : रीवा : श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध संजय गांधी अस्पताल के नाक कान गला विभाग में पदस्थ चिकित्सक डॉक्टर अशरफ द्वारा नर्सिंग छात्राओं के साथ किए जा रहे अपमानजनक व्यवहार की शिकायत होने के बाद डीएमई ने मामले में संज्ञान लेते हुए श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर सुनील अग्रवाल को दोषी चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये, जिसके बाद डीन डॉक्टर सुनील अग्रवाल ने डॉ अशरफ को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं बता दे की संजय गांधी अस्पताल के ईएनटी डिपार्टमेंट में पदस्थ डॉ अशरफ द्वारा लंबे समय से द्वितीय और तृतीय वर्ष की नर्सिंग छात्राओं के साथ अपमानजनक व्यवहार सहित लैंगिक उत्पीड़न किया जा रहा था।
Reva News : जिसकी शिकायत छात्राओं ने नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल से की थी शिकायत प्राप्त होने के बाद नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य प्रवीण पटेल ने संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का पत्र श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर सुनील अग्रवाल को सौंपा था.
Reva News : वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए मेडिकल कॉलेज में उग्र आंदोलन किया था जिसके बाद बैक फुट पर आए कॉलेज प्रबंधन ने नोटिस का संतोष पूर्ण जवाब न दिए जाने का हवाला देते हुए संबंधित चिकित्सक को निलंबित कर दिया गौरतलब है कि ईएनटी डिपार्टमेंट के डॉक्टर अशरफ उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब तबलीगी जमात में शामिल होने के चलते कॉविड काल में दिल्ली पुलिस ने उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की थी.