MP News : मऊगंज (रीवा)। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में रिश्तों की मर्यादा को तोड़ती और समाज को झकझोर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रविवार को बहुती जलप्रपात से एक देवर-भाभी ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन मौत से पहले का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देवर अपनी भाभी की मांग भरते हुए नजर आता है और फिर दोनों साथ आत्महत्या कर लेते हैं।
प्रेम, प्रताड़ना और अंतहीन पीड़ा
मृतकों की पहचान 26 वर्षीय दिनेश साहू (ग्राम तेलिया बूढ़, पंचायत देवरा खटखरी) और 35 वर्षीय शकुंतला साहू (पति स्व. संतोष साहू) के रूप में हुई है। शकुंतला, दिनेश की भाभी थीं और उनके तीन छोटे बच्चे हैं — 11, 8 और 2 साल की तीन बेटियाँ। मौत से ठीक पहले साझा किए गए इंस्टाग्राम वीडियो में दोनों ने खुद को मानसिक रूप से प्रताड़ित बताया और परिवार के सदस्यों — हीरालाल साहू, राजेंद्र साहू, संतोष साहू, राजकुमार साहू — को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। वीडियो में दिनेश कहता है,
“हम बहुत परेशान हैं। हाथ जोड़कर सरकार से विनती है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।”
बहुती प्रपात बना ‘सुसाइड पॉइंट’
बहुती जलप्रपात, जो कि अब तक सौ से अधिक आत्महत्याओं का गवाह बन चुका है, एक बार फिर सुर्खियों में है। लेकिन इस बार मामला केवल आत्महत्या का नहीं, सामाजिक ताने-बाने और तंत्र की असफलता का भी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बहुती में न तो कोई स्थायी सुरक्षा इंतज़ाम है, न रेलिंग दुरुस्त है और न ही चेतावनी बोर्ड। जबकि IG रीवा द्वारा पूर्व में यहां कड़ी निगरानी के निर्देश जारी किए गए थे।
600 फीट गहराई, एनडीआरएफ को दी गई जिम्मेदारी
घटना के बाद प्रशासन ने एनडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया है। लेकिन 600 फीट ऊंचाई से गिरते झरने और तेज बहाव के कारण शवों की तलाश बेहद चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।
परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?
परिजनों ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्रत्यक्षदर्शी राजेंद्र साकेत ने बताया कि दोनों काफी देर तक प्रपात के पास बैठे थे और फिर अचानक छलांग लगा दी।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
SDOP मऊगंज और तहसील प्रशासन ने घटना की पुष्टि की है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सुसाइड वीडियो और मोबाइल रिकॉर्डिंग की फॉरेंसिक जांच करवा रही है।