Mahanadi Mantralaya : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रालय प्रवेश को लेकर अब नए नियम लागू किए जा रहे हैं। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने मंत्रालय में प्रवेश के लिए शासकीय सेवकों को क्यूआर कोड (QR Code) वाले होलोग्राम युक्त पहचान पत्र (ID Card) जारी करने का निर्णय लिया है।
नए निर्देशों के अनुसार, शासकीय सेवकों के लिए जारी किए जाने वाले इन क्यूआर कोड युक्त आई-कार्ड की वैधता 5 वर्ष होगी। वहीं, गैर-शासकीय लोगों के लिए जारी किए जाने वाले पास की वैधता 1 वर्ष निर्धारित की गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने इन नए आई-कार्ड को तैयार करने और जारी करने के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। यह कदम मंत्रालय की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा अनाधिकृत प्रवेश को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। क्यूआर कोड और होलोग्राम जैसी अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर सुरक्षा मानकों को बढ़ाया जा रहा है। इस नई व्यवस्था से मंत्रालय परिसर में आने-जाने वाले व्यक्तियों की पहचान और उनकी गतिविधियों पर बेहतर निगरानी रखी जा सकेगी।


