मुंबई। फिल्म ‘हाउसफुल-5’ की रिलीज के दिन बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया के लिए मुश्किलें बढ़ गईं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके बंगले पर छापेमारी की। यह कार्रवाई मीठी नदी से गाद निकालने के कथित 65 करोड़ रुपए के घोटाले को लेकर की गई है।
जानकारी के मुताबिक, डिनो मोरिया के अलावा बीएमसी के सहायक अभियंता प्रशांत रामुगाड़े और कई ठेकेदारों के ठिकानों पर भी ईडी ने एक साथ छापे मारे हैं। ये छापेमारियां मुंबई और केरल में 15 से ज्यादा स्थानों पर हुई हैं। डिनो मोरिया से इससे पहले आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने दो बार पूछताछ भी की थी।
अब ईडी छापेमारी में जब्त दस्तावेजों और डिजिटल सबूतों की जांच कर रही है, ताकि घोटाले में शामिल पैसों के लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग की कड़ियों का पता लगाया जा सके। घोटाला बीएमसी के अधीन मीठी नदी की सफाई से जुड़ा है, जिसमें नियमों को दरकिनार कर करोड़ों की अनियमितताएं सामने आई हैं।