diljit dosanjh : पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपनी आने वाली फिल्म *सरदार जी 3* को लेकर विवादों में घिरे हैं। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है। अब सिंगर आदित्य नारायण ने इस मामले पर अपनी राय दी है।
diljit dosanjh : आदित्य नारायण ने कहा कि अगर वो दिलजीत की जगह होते, तो उनके लिए भारत पहले आता। उन्होंने कहा, “मैं एक कट्टर देशभक्त हूं और मेरे लिए देश सबसे ऊपर है। पाकिस्तान की नीति और उसकी आतंकवाद से जुड़ी छवि को देखते हुए यह फैसला उचित नहीं लगता।”
diljit dosanjh : आदित्य ने यह भी कहा कि जब हानिया को फिल्म के लिए कास्ट किया गया, तब हालात इतने तनावपूर्ण नहीं थे, लेकिन भारत-पाकिस्तान के रिश्ते कभी भी पूरी तरह सहज नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह एक संवेदनशील विषय है, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसे मुद्दों पर सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए।”
diljit dosanjh : अपनी बात को स्पष्ट करते हुए आदित्य ने दिलजीत को अप्रत्यक्ष सुझाव देते हुए कहा, “बदलाव ज़रूरी है। प्यार और सहयोग हमारी पहचान हैं, लेकिन हर चीज़ की एक सीमा होती है। हमें भी अपनी सहनशीलता की हद तय करनी होगी।”
diljit dosanjh : इस बयान के बाद फिल्म को लेकर चल रही बहस और तेज़ हो गई है, जहां एक तरफ दिलजीत के फैंस उनके समर्थन में हैं, वहीं दूसरी ओर कई लोग फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार को शामिल किए जाने का विरोध कर रहे हैं।