रायपुर। CG Road Accident : राजधानी के बाहरी इलाके केंद्री में मंगलवार सुबह करीब 4:15 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। जगदलपुर से रायपुर आ रही रॉयल ट्रेवल्स की यात्री बस (CG 04 E 4060) ने केंद्री गांव के पास सामने चल रहे हाइवा ट्रक को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और कई यात्री अंदर ही फंस गए।
हादसे में बलराम पटेल, अजहर अली और बरखा ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं धनीराम सेठिया, गणेश्वर प्रसाद बर्मन, तीजन यादव, भूषण निषाद, सुमन देवी और संध्या कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को पहले अभनपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से कुछ को रायपुर रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही अभनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षित बचे यात्रियों को वैकल्पिक बस से रायपुर भेजा गया।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया बस चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार हादसे का कारण मानी जा रही है। फिलहाल हादसे की विस्तृत जांच जारी है।