भोपाल। Bhopal News : मध्यप्रदेश की राजधानी में धार्मिक शोभायात्रा के दौरान मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया, जब डांस को लेकर हुए झगड़े में युवराज वर्मा नामक युवक की हत्या कर दी गई। मामला सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है।
Bhopal News : घटना हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है, जहां धार्मिक जुलूस के दौरान डांस को लेकर कुछ युवकों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि बाद में 10 हथियारबंद युवकों ने युवराज पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। दिग्विजय सिंह ने धार्मिक आयोजनों में हथियार लाने की प्रवृत्ति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस मामले में वे डीजीपी और मुख्य सचिव को सबूतों के साथ शिकायत देंगे।
वहीं पुलिस ने कहा है कि हत्या धार्मिक यात्रा से नहीं जुड़ी है। एसीपी राकेश सिंह बघेल के अनुसार, युवक की मौत अस्पताल में हुई और पुलिस ने तत्काल उसे पहुंचाने की कोशिश की थी। फिलहाल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।