गरियाबंद | गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, नारायणपुर और भिलाई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। जांजगीर-नैला के वार्ड क्रमांक 18-01 में कार्यकर्ता पद के लिए 9 मई 2025 तक आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक महिला उम्मीदवार कार्यालय में स्वयं या रजिस्टर्ड डाक से आवेदन भेज सकती हैं।
नारायणपुर के डीएनके वार्ड-02 में कार्यकर्ता व सहायिका पदों के लिए 6 मई तक आवेदन आमंत्रित हैं। गरियाबंद जिले के कोसमबुड़ा, धवलपुर, मारागांव और ओंड़ कमारपारा आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 4 पदों के लिए अनंतिम सूची जारी हो चुकी है, जिन पर दावा-आपत्ति 5 मई शाम 5:30 बजे तक दर्ज की जा सकती है।
वहीं भिलाई-1 और रिसाली के पालना केंद्रों में भी कार्यकर्ता और सहायिका पदों की भर्ती प्रक्रिया पर अंतिम मूल्यांकन सूची जारी की गई है। इस पर दावा-आपत्ति 1 मई 2025 तक ली जा रही है। सभी जिलों में समयसीमा के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।