Indore Couple Missing Case: इंदौर : शिलांग में इंदौर के लापता दंपति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शिलांग में बीते 11 दिन से लापता राजा रघुवंशी का शव खाई में मिला है। पत्नी सोनम की तलाश अब भी जारी है। 20 मई को हनीमून के लिए दंपती मेघालय पहुंचे थे। 23 मई को उनकी लावारिस बाइक शिलांग के सोहरारिम इलाके के पास ओसरा हिल्स में मिली थी। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया। सोनम के भाई गोविंद ने संपर्क टूटने के बाद बाइक रेंटल कंपनी की जानकारी गूगल सर्च से जुटाई थी।
Indore Couple Missing Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी मेघालय में हनीमून पर गए थे, लेकिन 6 दिन पहले शिलांग के पास से अचानक लापता हो गए। 23 मई से लापता दंपती की तलाश में स्थानीय पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। मंगलवार देर रात सर्चिंग के दौरान उनके दो बैग एक खाई के पास झाड़ियों में मिले।
Indore Couple Missing Case: पत्नी सोनम की तलाश जारी
Indore Couple Missing Case: अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा था या कोई साजिश। वहीं, उनकी पत्नी सोनम अब भी लापता हैं और उनकी तलाश लगातार जारी है। स्थानीय प्रशासन, सेना और पुलिस संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सोनम का भी सुराग मिल पाएगा।