Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

LSG vs RCB : पंत का शानदार शतक और अनोखा जश्न, लेकिन RCB बनी क्वॉलीफायर-1

LSG vs RCB : आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) भले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हो, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत ने अंतिम लीग मैच में अपने विस्फोटक प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उन्होंने मात्र 54 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक पूरा किया। शतक के बाद पंत ने बेहद अनोखे अंदाज में जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उनकी यह पारी खराब फॉर्म के बावजूद उनके आत्मविश्वास और क्लास को दर्शाती है।

whatsapp image 2025 05 27 at 105529 pm 6835f5909119d

LSG vs RCB : हालांकि, इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने बाजी मार ली। कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा (85) और विराट कोहली (54) की शानदार पारियों की बदौलत आरसीबी ने एलएसजी को हराकर क्वॉलीफायर-1 का टिकट हासिल कर लिया। प्वॉइंट्स टेबल में शीर्ष दो में रहने के कारण आरसीबी को अब फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। क्वॉलीफायर-1 में जीत उन्हें सीधे फाइनल में पहुंचा देगी, जबकि हार की स्थिति में उन्हें एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से दूसरा क्वॉलीफायर खेलने का मौका मिलेगा। इस जीत के साथ आरसीबी ने न केवल प्लेऑफ की रणनीति को मजबूती दी बल्कि खिताब की रेस में एक कदम आगे बढ़ गई है।

लखनऊ बनाम बेंगलुरु

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories