Bollywood News: बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने करियर की धमाकेदार शुरुआत के बावजूद फिल्मों से जल्दी दूरी बना ली। कुछ स्टार्स फ्लॉप फिल्मों की वजह से गायब हो गए तो कुछ ने निजी कारणों से इंडस्ट्री छोड़ दी।
Bollywood News: इनमें स्टार किड्स भी शामिल हैं। इन सितारों ने कम समय में बॉलीवुड को अलविदा कहा, लेकिन कुछ आज भी अपनी नई पारी में सफल हैं – चाहे वह बिजनेस हो या लेखन।आइए जानते हैं किन एक्टर्स ने कितने समय में फिल्मों को अलविदा कहा:
1. अथिया शेट्टी – 2015 में ‘हीरो’ से डेब्यू करने वाली अथिया की आखिरी फिल्म 2019 में ‘मोतीचूर चकनाचूर’ थी। उन्होंने अब फिल्में छोड़ दी हैं।
2. इमरान खान – ‘जाने तू या जाने ना’ से 2008 में डेब्यू किया, आखिरी बार 2015 की ‘कट्टी बट्टी’ में नजर आए। फिर फिल्मों से दूरी बना ली।
3. आयशा टाकिया – 2004 में ‘टार्जन’ से करियर शुरू किया, ‘वॉन्टेड’ जैसी कुछ हिट फिल्मों के बाद 2011 की ‘मोड़’ के बाद गायब हो गईं।
4. जायरा वसीम – ‘दंगल’ से शानदार शुरुआत करने के बाद ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘द स्काई इज पिंक’ में काम किया। धर्मिक कारणों से एक्टिंग छोड़ दी।
5. असिन– साउथ और बॉलीवुड में हिट रही असिन ने 2015 में ‘ऑल इज वेल’ के बाद फिल्मों से दूरी बना ली। अब पारिवारिक जीवन में व्यस्त हैं।
6. ट्विंकल खन्ना – 1995 में ‘बरसात’ से करियर की शुरुआत, 2001 में आखिरी फिल्म की और इसके बाद एक्टिंग से दूरी बनाकर लेखन व अन्य क्षेत्रों में सक्रिय हो गईं।
7. तनुश्री दत्ता– 2005 में ‘आशिक बनाया आपने’ से शुरुआत की, 2013 के बाद से फिल्मों में नजर नहीं आईं।
8. साहिल खान – ‘स्टाइल’ जैसी फिल्मों से पहचान मिली, लेकिन 2010 के बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया। अब एक सफल बिजनेसमैन हैं।
9. संगीता बिजलानी– 1988 में डेब्यू किया, 1996 के बाद फिल्मों से दूरी बना ली।
10. उदय चोपड़ा – 2000 में ‘मोहब्बतें’ से शुरूआत की, आखिरी बार 2013 की ‘धूम 3’ में नजर आए। अब फिल्मी दुनिया से दूर हैं।
11. जायद खान – 2003 में ‘चुरा लिया है तुमने’ से डेब्यू किया, लेकिन 2015 की ‘शराफत गई तेल लेने’ के बाद इंडस्ट्री छोड़ दी।