Bhilai Crime News: दुर्ग जिले के खुड़मुड़ा गांव में एक फार्महाउस में जुए की महफिल सजी थी, लेकिन पुलिस की दबिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया। अमलेश्वर पुलिस ने छापा मारते हुए 15 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से ₹1,24,000 की नकदी जब्त की, जो जुए में दांव पर लगी थी।
जानकारी के मुताबिक, अमलेश्वर के मोरध्वज साहू फार्महाउस में अपने साथियों के साथ जुए का अड्डा चला रहा था। मुखबिर से खबर मिलते ही थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने टीम के साथ फार्महाउस की घेराबंदी कर सभी आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए जुआरी में से अधिकतर रायपुर के रहने वाले हैं, जो अमलेश्वर में आकर जुआ खेल रहे थे।
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह का कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं फैला हुआ है।