Wednesday, July 23, 2025
26.3 C
Raipur

हर दम बोल शिव बम बम : मनोज तिवारी का धमाकेदार सावन सॉन्ग रिलीज…..

हर दम बोल शिव बम बम : भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद मनोज तिवारी ने सावन के पावन महीने में अपने नए भक्ति गीत ‘हर दम बोल शिव बम बम’ के साथ धमाकेदार वापसी की है। लंबे समय से संगीत से दूरी बनाए रखने के बाद तिवारी ने इस भजन के जरिए न सिर्फ अपने फैंस को तोहफा दिया है बल्कि भोलेनाथ की भक्ति में भी खुद को पूरी तरह समर्पित कर दिया है।

हर दम बोल शिव बम बम : गीत में मनोज तिवारी की आवाज के साथ शिव की महिमा, कांवड़ यात्रा और आस्था की शक्ति को बेहद खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है। गाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तिवारी शिवभक्तों की वेशभूषा में दिख रहे हैं और ‘बम बम भोले’ के जयघोष से वातावरण गूंज रहा है।

मनोज तिवारी का यह गीत न सिर्फ सावन की धार्मिक भावनाओं को उजागर करता है बल्कि भोजपुरी भक्ति संगीत को एक नई ऊर्जा भी देता है। यह भजन खासकर उन शिवभक्तों के लिए है, जो सावन में भक्ति रस में डूबकर हर दम बोलना चाहते हैं – “शिव बम बम”।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories