MP NEWS: सीहोर के जमोनिया रोड स्थित सायलो के पास की एक कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई, जब दो संदिग्ध युवक मोहल्ले में संदिग्ध गतिविधियों के साथ इधर-उधर घूमते नजर आए। इनमें से एक युवक ने महिलाओं के कपड़े पहन रखे थे, जिससे स्थानीय लोग और भी ज्यादा सतर्क हो गए।
MP NEWS: स्थानीय निवासियों का आरोप है कि दोनों व्यक्तियों ने एक बच्ची को अगवा करने की कोशिश की थी। जैसे ही मोहल्ले वालों को शक हुआ, उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। एक युवक को बिजली के खंभे से बांध दिया गया और उसकी पिटाई भी की गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलने पर मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों संदिग्धों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी माया सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि दोनों युवक भीख मांगने वाले हैं और उनके खिलाफ पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। हालांकि, इलाके में उत्पन्न तनाव और आरोप-प्रत्यारोप को देखते हुए दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है, वहीं पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की गई है।