Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Raipur News : रायपुर में यातायात जागरूकता की नई पहल, कलेक्टर और SSP ने EV 3-व्हीलर पेट्रोलिंग वाहन को दिखाई हरी झंडी

Raipur News : रायपुर। शहर में यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार और दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से रायपुर पुलिस ने एक नई पहल की शुरुआत की है। कलेक्टर गौरव कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने मंगलवार को EV 3-व्हीलर ट्रैफिक पेट्रोलिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन शहर के प्रमुख मार्गों से लेकर गलियों तक जाकर लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करेगा।

Raipur News : यह ई-रिक्शा छत्तीसगढ़ की EV 3 व्हीलर निर्माता कंपनी जी.के. इलेक्ट्रिक के सहयोग से तैयार किया गया है, जिसमें पीए सिस्टम और सचित्र स्लोगनों के माध्यम से लोगों को नियमों की जानकारी दी जाएगी। वाहन में “हेलमेट पहनें”, “सीट बेल्ट लगाएं”, “नो पार्किंग में वाहन न रखें”, “मोबाइल फोन का उपयोग न करें”, “नशे में वाहन न चलाएं” जैसे स्लोगन लगाए गए हैं।

Raipur News : इस अवसर पर कलेक्टर गौरव कुमार ने स्वयं ई-रिक्शा चलाकर नागरिकों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और एक अच्छे समाज के निर्माण में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था तभी सुचारु रूप से चल सकती है जब आम लोग भी जिम्मेदारी से नियमों का पालन करें।

Raipur News : एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने भी वाहन चालकों से नियमों के पालन की अपील करते हुए कहा कि छोटी-छोटी सावधानियां ही बड़ी दुर्घटनाओं से बचा सकती हैं। उन्होंने बताया कि यह पहल निश्चित रूप से शहर में सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था को बढ़ावा देगी।

Raipur News : इस कार्यक्रम में जी.के. इलेक्ट्रिक के निदेशक पुनीत परवानी और अमर परवानी भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और सड़क सुरक्षा को मजबूत करना है।

Raipur News : इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत शुक्ला, डीएसपी सतीश ठाकुर, गुरजीत सिंह, और यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल कुजूर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। रायपुर पुलिस की यह पहल यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक अनुकरणीय कदम माना जा रहा है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories