Waqf Board in action: बिलासपुर जिले में वक्फ संपत्तियों से जुड़े किराया विवादों को लेकर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अब सख्त रुख अपनाए हुए है। चाटापारा इलाके में 42 किराएदारों के साथ नया किराया एग्रीमेंट कराया गया है, जिसमें अब सभी को सरकारी गाइडलाइन के अनुसार किराया देना होगा। साथ ही पुराने बकाया किरायों को चार किस्तों में चुकाने के निर्देश दिए गए हैं।
Waqf Board in action: वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बताया कि बिलासपुर जिले में वक्फ बोर्ड की सर्वाधिक संपत्ति है, और इस कार्रवाई से बोर्ड की आय में बड़ा इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि पहले जिले से महज ₹23,000 प्रतिमाह की आय होती थी, जो अब बढ़कर ₹5.40 लाख हो जाएगी। डॉ. राज ने इसे “मुसलमानों की तरक्की का बिल” करार देते हुए कहा कि अब वक्फ की आमदनी का लाभ सीधे जरूरतमंद मुस्लिम समाज को मिलेगा।