सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक गोपनीय सैनिक ने अपनी ही सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
मृत जवान की पहचान फिलहाल उजागर नहीं की गई है, लेकिन वह लंबे समय से सुकमा जिले में गुप्त ड्यूटी पर तैनात था। सोमवार सुबह अचानक गोली चलने की आवाज से कैंप में हड़कंप मच गया। साथी जवान जब मौके पर पहुंचे तो वह खून से लथपथ पड़ा मिला।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में किसी बाहरी हमले के संकेत नहीं मिले हैं। मानसिक दबाव या व्यक्तिगत कारणों की भी आशंका जताई जा रही है।
घटना ने एक बार फिर से सुरक्षाबलों में बढ़ते मानसिक तनाव के मुद्दे को उजागर किया है, जिस पर गंभीरता से विचार किया जाना जरूरी है।