Reva News :रीवा : कहते हैं कि एयरपोर्ट की सुरक्षा तंत्र की प्रणाली पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता लेकिन रीवा के कंटेंट क्रिएटरों ने रेलवे स्टेशन में खड़े रेल इंजन में वीडियो शूट करने के बाद अब विंध्य के इकलौते कमर्शियल एयरपोर्ट को अपना निशाना बनाया है जहां पहुंचे एक कंटेंट क्रिएटर ने शिवाजी_द_बॉस_85 नाम की आईडी से एयरपोर्ट के अंदरूनी हिस्से के कुछ ऐसे वीडियो पोस्ट किए हैं.
Reva News :जिसमें माननीयों के हेली की लैंडिंग सहित फ्लाइट के टेक ऑफ करने के बाद जमीन से कुछ ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए विमान के दृश्य दिखाए गए हैं और ताज्जुब तो इस बात का है कि इस कंटेंट क्रिएटर ने एक नहीं ऐसे कई वीडियो अपनी इंस्टा आईडी पर पोस्ट किए हैं जिन्हें जमकर शेयर किया गया है गौरतलब है कि गत दिवस शुक्रवार को ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल के स्टेट हैंगर से प्लेन में सवार होकर रीवा एयरपोर्ट पहुंचे थे जहां से उन्होंने चौपर के माध्यम से सरई के लिए उड़ान भरी थी ऐसे में इन कंटेंट क्रिएटर द्वारा दिखाई जा रहे एयरपोर्ट के अंदर के दृश्य व्हीव्हीआईपी की सुरक्षा के लिए एक बडी चुनौती साबित हो सकते हैं.