RAIPUR NEWS : रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक आपराधिक मानव वध के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी संतोष कुमार मिश्रा और साधना अग्रवाल उर्फ भूरी उर्फ मुस्कान हैं।
RAIPUR NEWS : पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने मृतक मंदीप सिंह को नशीले इंजेक्शन दिए थे, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। बेहोशी की हालत में मंदीप को केनाल रोड किनारे वाल्मीकि नगर के सामने कबीर नगर इलाके में कार से बाहर धकेलकर फरार हो गए।
RAIPUR NEWS : पुलिस को 24 जून 2025 की शाम करीब 6:30 बजे सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की क्रेटा कार (क्रमांक CG 04 PY 1388) से एक युवक को कबीर नगर के पास सड़क किनारे धकेल दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस को युवक बेहोशी की हालत में मिला, जिसकी कलाई पर “मंदीप सिंह” गुदा हुआ था। युवक को इलाज के लिए एम्स अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
RAIPUR NEWS : मर्ग क्रमांक 21/2025 के तहत प्रारंभिक जांच के बाद पाया गया कि मृतक को ओवरडोज नशीली इंजेक्शन दिए गए थे और इलाज कराने की बजाय उसे सड़क किनारे फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस पर थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 105/2025 धारा 105, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
RAIPUR NEWS : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते और नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार झा के मार्गदर्शन में थाना कबीर नगर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
RAIPUR NEWS : जांच में सामने आया कि क्रेटा कार संतोष मिश्रा की है और वह व साधना अग्रवाल मृतक के साथ मिलकर नशा कर रहे थे। नशीले इंजेक्शन के अधिक डोज से मंदीप सिंह की हालत बिगड़ने पर दोनों ने उसे कार से धक्का देकर भागने की बात स्वीकार की है।
RAIPUR NEWS : पुलिस ने आरोपी संतोष मिश्रा से क्रेटा कार और साधना अग्रवाल से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
RAIPUR NEWS : गिरफ्तार आरोपी
1. साधना अग्रवाल उर्फ भूरी उर्फ मुस्कान, पिता गोविंद अग्रवाल, उम्र 19 वर्ष, निवासी श्याम चेम्बर के पीछे, कबीर नगर, रायपुर।
2. संतोष मिश्रा, पिता गणपति मिश्रा, उम्र 44 वर्ष, निवासी वीर सावरकर नगर, हीरापुर, थाना कबीर नगर, रायपुर।