Wednesday, May 21, 2025
31.1 C
Raipur

Operation Sindoor: पहलगाम के हमलावर कारी मोहम्मद इकबाल का ख़ात्मा

Big Breaking: भारत ने 7 मई की रात “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पीओके में छुपे आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर पहलगाम हमले का करारा जवाब दिया। इस कार्रवाई में 90 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। सबसे बड़ी कामयाबी के तौर पर खूंखार आतंकी कारी मोहम्मद इकबाल के मारे जाने की पुष्टि हो गई है। सबूत के तौर पर उसकी फोटो भी जारी की गई है, जिसमें उसकी दुर्दशा साफ दिख रही है। कारी इकबाल पुलवामा हमले में भी शामिल था और लंबे समय से फरार था। उसे राजौरी के सामने एलओसी से 15 किमी दूर कोटली कैंप (लश्कर का अड्डा) में मार गिराया गया। वहां करीब 50 आतंकी मौजूद थे। मिसाइल अटैक के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है, और उसने बॉर्डर पर आम नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। भारत की ये कार्रवाई आतंक के खिलाफ उसकी मजबूत नीति का संदेश देती है।

Popular this week

छत्तीसगढ़ का पहला डिजिटल पंचायत बना रायगढ़, UPI से टैक्स का भुगतान शुरू…

रायगढ़। छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला अब ग्रामीण डिजिटल ट्रांजैक्शन...

Topics

Related Articles

Popular Categories