Monday, July 21, 2025
27.8 C
Raipur

North Atlantic Treaty Organization : यूक्रेन युद्ध पर NATO की आपात बैठक : ट्रंप के हथियार प्लान पर चर्चा, रूस के हमलों के बीच तनाव चरम पर

North Atlantic Treaty Organization :  नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यूक्रेन को हथियार भेजने की योजना पर चर्चा के लिए आज ब्रिटेन और जर्मनी की अध्यक्षता में एक अहम NATO वर्चुअल बैठक होने जा रही है। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले किए हैं और दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।

NATO की आपात बैठक:

आज होने वाली इस वर्चुअल बैठक की अगुवाई ब्रिटेन के रक्षा सचिव जॉन हीली और जर्मन रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस करेंगे। इसमें अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ, NATO प्रमुख मार्क रूटे और NATO के सुप्रीम एलाइड कमांडर यूरोप जनरल एलेक्सस ग्रिंकविच भी शामिल होंगे। बैठक का मुख्य एजेंडा यूक्रेन को अमेरिकी हथियार, जिनमें पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम जैसे अत्याधुनिक हथियार शामिल हो सकते हैं, NATO के माध्यम से भेजने की ट्रंप की योजना पर चर्चा करना है। NATO अधिकारियों के अनुसार, हथियारों की डिलीवरी की तैयारी जारी है, हालांकि कोई निश्चित समय सीमा अभी घोषित नहीं की गई है।

रूस का बढ़ता आक्रामक रुख:

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब रूस ने शनिवार को यूक्रेन पर करीब 300 ड्रोन हमले किए। विश्लेषकों का मानना है कि रूस की यह आक्रामकता और तेज हो सकती है। ट्रंप ने पिछले सप्ताह रूस को 50 दिन का अल्टीमेटम दिया था कि वह युद्धविराम के लिए तैयार हो, अन्यथा उस पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

कीव में रात भर धमाके:

21-22 जुलाई की रात यूक्रेन की राजधानी कीव रातभर दहशत के साए में रही। रूस की ओर से हमले का सिलसिला रात 2:16 बजे शुरू हुआ और सुबह 4 बजे तक लगातार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। कीव के डार्नित्स्की, शेवचेंकिवस्की और ड्नीप्रोवस्की जिलों में रिहायशी इमारतों और एक बच्चों की डे-केयर में आग लग गई। लुकियानिवस्का मेट्रो स्टेशन, जो बम शेल्टर के रूप में इस्तेमाल हो रहा था, पूरी तरह धुएं से भर गया। कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको और मिलिट्री प्रशासन प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने कहा कि कई गैर-आवासीय भवनों और मेट्रो स्टेशन को नुकसान पहुंचा है, हालांकि अभी तक किसी के जान जाने की खबर नहीं है। रूस के मिग-31K विमान, जो किंजाल्व मिसाइल ले जा सकते हैं, भी आसमान में देखे गए, जिसके बाद पूरे यूक्रेन में एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय रहा।

Read More : Indore Big News : खजराना में आधुनिक शैली की गणेश प्रतिमा पर बवाल, कारीगर का मुंह काला कर थाने लेकर पहुंचे हिन्दू संगठन…देखें वीडियो

यूक्रेन का पलटवार:

इससे पहले शनिवार की रात यूक्रेन की ओर से रूस पर 150 से ज्यादा हवाई हमले किए गए थे। इनमें से 13 ड्रोन राजधानी मॉस्को तक पहुंचने की कोशिश में थे, जिन्हें रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को शाम सवा 6 बजे से लेकर रात भर में दुश्मन की ओर से हुए हमलों में कुल 158 ड्रोन को ढेर कर दिया गया। ये हमले सिर्फ मॉस्को तक सीमित नहीं थे, बल्कि ब्रायंस्क, ओरयोल, कालुगा, रोस्तोव, तुला, कुर्स्क, स्मोलेन्स्क और वोरोनिज़ जैसे कई अन्य क्षेत्रों को भी निशाना बनाया गया था।

शांति वार्ता की पहल:

दूसरी ओर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस को अगले सप्ताह तुर्की में शांति वार्ता का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि कैदियों की अदला-बदली पर चर्चा जारी है। यूक्रेन के राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के सचिव रुसतेम उमेरोव पहले ही रूस को बैठक का प्रस्ताव भेज चुके हैं। क्रेमलिन प्रवक्ता पेसकोव ने कहा है कि राष्ट्रपति पुतिन भी यूक्रेन में शांति चाहते हैं और मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने इसे एक लंबी प्रक्रिया बताया है। क्या यह बैठक यूक्रेन को हथियारों की डिलीवरी को गति दे पाएगी और रूस-यूक्रेन संघर्ष के भविष्य पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

WhatsApp ला रहा है Quick Recap फीचर, जानें इसके फायदे…..

WhatsApp : अगर आप रोज़ाना WhatsApp पर ढेर सारे...

Bijapur News : मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या…

बीजापुर |Bijapur News :  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से...

Related Articles

Popular Categories