सूरजपुर। Laxmi Rajwade Viral Video : छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने सरकारी निवास कार्यालय के बाहर लगे अंग्रेजी बोर्ड पर नाराजगी जताते नजर आ रही हैं। दरअसल, कार्यालय के गेट पर “PUSH” और “PULL” जैसे शब्द अंग्रेजी में लिखे हुए थे, जिसे देखकर मंत्री भड़क गईं।
Laxmi Rajwade Viral Video : उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा — “गांव की अम्मा अंग्रेजी पढ़ेगी क्या? हिंदी में क्यों नहीं लिखा? यह छत्तीसगढ़ है, यहां मातृभाषा का सम्मान होना चाहिए।” मंत्री ने तुरंत बोर्ड बदलने के निर्देश भी दिए।
मंत्री के इस रुख को कई लोग सोशल मीडिया पर “हिंदी और स्थानीय भाषा के सम्मान” से जोड़कर सराह रहे हैं, वहीं कुछ इसे दिखावटी भी कह रहे हैं। लेकिन एक बात तय है — यह घटना स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक भाषा को लेकर नई बहस को जन्म दे रही है।
View this post on Instagram