जबलपुर। Jabalpur MMS Scandal : मध्य प्रदेश के IIITDM (Indian Institute of Information Technology, Design and Manufacturing) में एक सनसनीखेज MMS कांड सामने आया है। आरोप है कि एक छात्रा ने हॉस्टल में नहाते हुए अन्य लड़कियों के न्यूड वीडियो बनाए और इन्हें दिल्ली स्थित अपने बॉयफ्रेंड को भेजा।
यह मामला तब उजागर हुआ जब एक लड़की को शक हुआ और उसने देखा कि आरोपी छात्रा वीडियो बना रही थी। इसके बाद, बाकी हॉस्टल की लड़कियों ने आरोपी छात्रा को पकड़ लिया और उसे कॉलेज प्रबंधन के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपी छात्रा ने कबूल किया कि वह पिछले दो साल से यह वीडियो बना रही थी और भेजने का दावा किया। हालांकि, कॉलेज प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि क्या वीडियो सचमुच बॉयफ्रेंड को भेजे गए थे या कुछ और मंशा थी।
मामला सामने आते ही हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने डुमना पुलिस चौकी का घेराव किया और आरोपी छात्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।