इंदौर। Indore Breaking : शहर के खजराना थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को महिलाओं ने बंधक बना लिया और सरेआम पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई है।
Indore Breaking : घटना के अनुसार, एसआई सुरेश किसी अन्य महिला से मिलने खजराना इलाके में पहुंचा था। इसी दौरान क्षेत्र की कुछ महिलाओं और स्थानीय लोगों को इसकी भनक लगी। लोगों ने एसआई को पकड़कर घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं एसआई के हाथ बांधने की कोशिश कर रही हैं, जबकि कुछ लोग उसे पीट रहे हैं।
स्थिति बिगड़ती देख खजराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हालात काबू से बाहर होते देख पलासिया थाने का बल भी बुलाना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद एसआई को भीड़ से छुड़ाया गया। फिलहाल एसआई सुरेश से विभागीय पूछताछ जारी है। पुलिस वीडियो की भी जांच कर रही है ताकि पिटाई करने वालों की पहचान की जा सके।
इस घटना ने न केवल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि सामाजिक आक्रोश को भी उजागर कर दिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि एसआई सुरेश पर महिला से संबंध को लेकर कई बार पहले भी शिकायतें आई थीं।पूरे मामले में पुलिस ने अभी तक कोई औपचारिक केस दर्ज नहीं किया है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई तय मानी जा रही है।