Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

हर्षोल्लास से मनाई गई बाबा साहब की जयंती, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने किया शरबत वितरण

रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर के घड़ी चौक के समीप अंबेडकर चौक में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए और बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूरे क्षेत्र में जय भीम के नारों और देशभक्ति के गीतों की गूंज रही। कार्यक्रम के दौरान हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने सामाजिक सेवा का परिचय देते हुए आमजनों के बीच शरबत वितरण किया। गर्मी के मौसम में यह पहल लोगों को राहत देने वाली रही और जनमानस द्वारा इसकी सराहना भी की गई।

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने किया शरबत वितरण
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने किया शरबत वितरण

इस अवसर पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष इकराम सैफ़ी ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को याद करते हुए “एकता, समानता और सामाजिक न्याय” का संदेश दिया। उन्होंने कहा,
“बाबा साहब ने हमें संविधान के रूप में जो अधिकार दिए हैं, उन्हें याद रखना और उनके विचारों को जीवन में अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। हम सभी को बिना भेदभाव के समाज में सौहार्द बनाए रखना चाहिए।”

कार्यक्रम में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के सभी सदस्य उपस्थित रहे और बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

डॉ. अंबेडकर जयंती पर यह आयोजन सामाजिक एकता और सेवा भावना का प्रतीक बना और सभी वर्गों के लोगों ने मिलकर बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories