Gwalior News : ग्वालियर/भूपेन्द्र भदौरिया : शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस कैंपस में बने शासकीय आवास की है, जहां आरक्षक भानु राजावत ने अपने ही घर में यह खौफनाक कदम उठाया।
Gwalior News : जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त आरक्षक भानु राजावत घर पर अकेला था। वह वर्तमान में ग्वालियर एडिशनल एसपी कार्यालय में पदस्थ था और पूर्व में महाराजपुर थाने पर भी अपनी सेवाएं दे चुका है।
Gwalior News : घटना की सूचना मिलते ही महाराजपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। वहीं, मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।