Entertainment बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने हेरा फेरी 3 में अपनी वापसी की पुष्टि कर दी है। लंबे समय से बाबू भैया के किरदार को लेकर जारी असमंजस अब खत्म हो गया है। एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में परेश रावल ने खुद यह ऐलान किया कि वह इस आइकॉनिक किरदार में फिर से नजर आएंगे। कुछ समय पहले फिल्म से खुद को अलग कर चुके परेश रावल के और अक्षय कुमार के बीच कथित कानूनी विवाद की भी खबरें थीं। लेकिन अब जब अक्षय कुमार का प्रोडक्शन हाउस हेरा फेरी 3 बना रहा है और परेश रावल ने वापसी की बात कही है, तो साफ है कि मतभेद दूर हो चुके हैं। इससे फिल्म के फैंस में जबरदस्त उत्साह है।
Entertainment: पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान परेश रावल सिर्फ वापसी की खबर ही नहीं लाए, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री की मौजूदा हालत पर भी जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि आज के फिल्म निर्माता गलत विषयों पर फिल्में बना रहे हैं, जो दर्शकों से जुड़ नहीं पातीं। इसके चलते सिनेमाघरों में फिल्मों का प्रदर्शन कमजोर हो रहा है। परेश रावल ने महंगे टिकटों और लग्जरी सिनेमाघरों पर भी नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था – “फिल्म देखने आए हो तो तकिया लगाकर लेटने की क्या ज़रूरत है? अगर ऐसे ही देखना है तो सोफे पर देखो या मुजरा देखने जाओ।” उन्होंने यह भी कहा कि रिक्लाइन सीट्स और टिकटों की बढ़ी हुई कीमतें आम दर्शक को सिनेमाघरों से दूर कर रही हैं।
हेरा फेरी 3 में अब अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की मौजूदा तिकड़ी फिर से नजर आएगी। इससे पहले परेश रावल के हटने की खबरों से फैंस में निराशा थी, लेकिन अब उनकी वापसी से उत्साह लौट आया है।