Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

CG NEWS: माकड़ी में समाधान शिविर का आयोजन, विधायक लता उसेंडी ने किए चार विकास कार्यों का भूमिपूजन

CG NEWS: रोशन सेन/माकड़ी : कोंडागांव जिले की ग्राम पंचायत माकड़ी में मंगलवार दोपहर 2 बजे सुशासन तिहार के अंतर्गत एक भव्य समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 11 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भाग लिया।

CG NEWS: मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहीं कोंडागांव विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत माकड़ी में चार महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों – बाजार शेड, सीसी सड़क, साइकिल स्टैंड एवं मुक्तिधाम – का भूमिपूजन किया।

CG NEWS: शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्रदान किया गया। इसमें ऋण पुस्तिका, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रम पंजीयन, धान एवं सब्जी बीज वितरण शामिल रहे।

CG NEWS: वही ग्राम पंचायत बरकर्ई मंगलवार की शाम 4:00 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विधायक लता उसेंडी ने कल साडे 24 लाख रुपए की लागत से बनने वाले चार महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया इनमें 14.5 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 500 मीटर लंबी सीसी सड़क 2 लाख रुपए की लागत से चबूतरा निर्माण माता मंदिर के लिए ₹3 लाख की लागत का शेड निर्माण तथा ₹5 लाख की लागत से बनने वाली डेढ़ मीटर पुलिया शामिल है तथा इस कार्यक्रम में पहुंची मेहतरीन सोरी पति स्वर्गीय सुखधर सोरी को कान में सुनने में परेशानी थी जिसकी जानकारी लगते ही विधायक लता उसेंडी द्वारा पीड़िता को तत्काल एक श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।

CG NEWS: सभा को संबोधित करते हुए विधायक लता उसेंडी ने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत क्षेत्र की 11 ग्राम पंचायतों की 4524 महिलाओं को कुल ₹5.42 करोड़ तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2523 किसानों को ₹1.51 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की गई है। इसके साथ ही 11 पंचायतों में ₹285.56 लाख के विकास कार्यों की स्वीकृति दी गई है। इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories