CG BREAKING: जांजगीर-चांपा जिले के धाराशिव गांव में शनिवार रात मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक संघर्ष का रूप ले लिया। देर शाम अभिषेक गोस्वामी और दिनेश राठौर उर्फ राजा के बीच फोन पर हुई गाली-गलौज ने बात को इतना बढ़ा दिया कि अभिषेक के परिजन और ससुराल पक्ष के लोग समझाइश देने दिनेश के घर पहुंचे, लेकिन वहां बात हाथापाई तक पहुंच गई। ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला कुछ देर के लिए शांत जरूर हुआ, लेकिन shortly thereafter दोनों पक्ष फिर आमने-सामने हो गए और भिड़ंत उग्र हो गई। इस दौरान तलवारनुमा हथियार, क्रिकेट बैट और स्टंप का इस्तेमाल किया गया। चंद्रशेखर नामक युवक ने दिनेश के सिर पर वार किया जबकि अभिषेक के गले पर भी गंभीर हमला किया गया।
CG BREAKING: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और एसपी विजय कुमार पांडेय स्वयं मौके पर पहुंचे। पूरे गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ चार आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिए हैं, जिनमें एक पक्ष से चार और दूसरे से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और लगातार गश्त की जा रही है।