रायपुर। रायपुर पश्चिम के विधायक और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश मूणत के जन्मदिन पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाओं की बधाई दी। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मूणत को शुभकामनाएं दीं और उनके उत्तम स्वास्थ्य तथा समृद्ध जीवन की कामना की।
बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा कि प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि राजेश मूणत दीर्घायु रहें और उनका जीवन सुख-समृद्धि से परिपूर्ण हो।
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी मूणत को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में रायपुर पश्चिम निरंतर विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
जन्मदिन के अवसर पर समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी राजेश मूणत को शुभकामनाओं के साथ उनके योगदान और सेवाभाव को सराहा। माना जा रहा है कि इस मौके पर मूणत के निवास और क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।