Breaking News : लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर और भारत में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड अबू सैफुल्लाह खालिद आखिरकार पाकिस्तान की सरज़मीं पर ढेर कर दिया गया। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, खालिद को अज्ञात हमलावरों ने निशाना बनाकर गोलियों से भून डाला। यह हमला पाकिस्तान के एक सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में हुआ, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई है।
अबू सैफुल्लाह खालिद वही आतंकी था, जिस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय पर बड़े हमले की साजिश रचने का आरोप था। भारतीय खुफिया एजेंसियों को लंबे समय से उसकी तलाश थी। उसकी मौत को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है, भले ही इसे अंजाम देने वाला अब तक सामने न आया हो।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह हमला आतंकी संगठनों के भीतर चल रही अंदरूनी लड़ाई या किसी टारगेटेड ऑपरेशन का हिस्सा हो सकता है।