Birgaon News: बीरगांव/रायपुर: कांग्रेस पार्टी की आईटी सेल सचिव ज्वाला गोस्वामी ने नगर निगम बीरगांव में आयोजित ‘सुशासन तिहार’ को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन वास्तव में ‘कुशासन तिहार’ बन गया है क्योंकि जनसमस्याओं के समाधान के लिए कोई जवाबदार अधिकारी मौजूद नहीं थे।
Birgaon News: गोस्वामी ने बताया कि जब वह अपनी शिकायत लेकर CSIDC के स्टॉल पर पहुंचीं, तो वहां कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। मंच पर बैठे आयुक्त और तहसीलदार को भी यह जानकारी नहीं थी कि संबंधित विभाग के प्रतिनिधि मौजूद हैं या नहीं। यह सीधे-सीधे कलेक्टर के निर्देशों की अवहेलना है, जिसमें सभी विभागों की अनिवार्य उपस्थिति तय की गई थी। गोस्वामी ने सवाल उठाया कि क्या इन गैर-जिम्मेदार कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई होगी?
Birgaon News: बता दें कि इसी क्रम में बीरगांव ब्लॉक युवा कांग्रेस ने उरला स्थित CSIDC के क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन CSIDC की जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे और निर्माण को लेकर था। युवा कांग्रेस अध्यक्ष बैसाखू सागर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने क्षेत्रीय भाजपा पार्षद बेदराम साहू पर बिरगांव नाले और उरला सिंघानिया चौक पर कब्जा करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने CSIDC अधिकारियों पर विधायक के दबाव और पैसों के बदले काम करने का आरोप भी लगाया।
Birgaon News: प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा। इस प्रदर्शन में रितेश सिंह, मुकेश तिवारी, बाबा खान, आशीष यादव, भगत साहू, दीनू निषाद, जानू भार्गव, गोल्डी सिंह और भूपेंद्र साहू जैसे युवा नेता प्रमुख रूप से शामिल रहे।