Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

आधार कार्ड सेवा में बड़ा बदलाव: च्वाइस सेंटरों में बंद होंगी सभी सेवाएं, अब केवल सरकारी लोक सेवा केंद्रों…!

रायपुर। आधार कार्ड को लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे आम नागरिकों की आधार से जुड़ी सेवाओं के तरीके में बदलाव आएगा। नए नियमों के अनुसार, 15 जुलाई 2025 से रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में किसी भी च्वाइस सेंटर में आधार से संबंधित कोई भी सेवा प्रदान नहीं की जाएगी। इसका सीधा असर उन हजारों लोगों पर पड़ेगा जो अभी तक च्वाइस सेंटरों में जाकर आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने का काम आसानी से करवा रहे थे।

अब आधार कार्ड से जुड़े सभी कार्य केवल सरकारी लोक सेवा केंद्रों में ही किए जा सकेंगे। इसमें रायपुर कलेक्टोरेट, नगर निगम मुख्यालय और छह जोनल कार्यालय सहित कुल 9 स्थान शामिल हैं जहाँ यह सेवा उपलब्ध होगी। हालांकि श्याम प्लाजा, पंडरी स्थित एक निजी कंपनी भी आधार सेवाएं देती है, लेकिन वहां अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है। च्वाइस सेंटरों में सेवाएं बंद होने से अब लोगों को सीमित सरकारी केंद्रों पर जाना होगा, जिससे भीड़ बढ़ने और समय लगने की संभावना है।

इस नए आदेश के बाद रायपुर शहर के 44 से अधिक च्वाइस सेंटरों पर आधार से जुड़ा कोई काम नहीं होगा। इससे सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो सकती है जो दूर-दराज के इलाकों में रहते हैं और जिन्हें अब आधार बनवाने या अपडेट कराने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। केंद्र सरकार और राज्य सरकार का तर्क है कि इससे सेवाओं में पारदर्शिता और निगरानी बेहतर होगी, लेकिन आम लोगों के लिए यह एक नई चुनौती बन सकता है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories