Bhubaneswar News : भुवनेश्वर। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान पुरी में हुए भीषण भगदड़ हादसे के बाद ओडिशा सरकार ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए पुरी के जिलाधिकारी (DM) सिद्धार्थ शंकर स्वैन और पुलिस अधीक्षक (SP) विनीत अग्रवाल का तत्काल तबादला कर दिया है।
Bhubaneswar News : यह हादसा रविवार सुबह लगभग 4:30 बजे श्रीगुंडिचा मंदिर के सामने हुआ, जब भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। भीड़ पर काबू नहीं पाया जा सका और अचानक मची भगदड़ में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए।
Bhubaneswar News : मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हादसे के बाद तत्काल आपात बैठक बुलाई और घटना को ‘अक्षम्य लापरवाही’ करार दिया। उन्होंने जगन्नाथ भक्तों से माफी मांगते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने दो पुलिस अधिकारियों — डीसीपी विष्णुपति और कमांडेंट अजय पाढ़ी को निलंबित करने के आदेश भी दिए हैं। साथ ही, विकास आयुक्त की निगरानी में इस हादसे की प्रशासनिक जांच के आदेश जारी किए गए हैं।
Bhubaneswar News : सरकार ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है। नए पदस्थापन में ADG (क्राइम) पिनाक मिश्रा को पुरी का नया SP बनाया गया है, जो पूर्व में भी इस पद पर रह चुके हैं। वहीं, खुर्दा के जिलाधिकारी चंचल राणा अब पुरी के नए DM होंगे।
Bhubaneswar News : हादसे के समय भगवान जगन्नाथ रथ पर विराजमान थे और श्रद्धालु मंदिर के सामने दर्शन के लिए उमड़े हुए थे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि नियंत्रण मुश्किल हो गया और धक्का-मुक्की के बीच भगदड़ मच गई, जिससे यह दर्दनाक स्थिति उत्पन्न हो गई।